बिलासपुर। तखतपुर के पूर्व विधायक मरहूम ताहेर भाई वनक के दवूतीय सुपुत्र और ग्लोब एजेंसीज के संचालक जोयेब भाई वनक का आज 9 मई को कोविड से इंतकाल हो गया। उनका अंतिम संस्कार ज़िला प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार किया गया। जोयब भाई एक पुत्र हुसैन वनक और एक पुत्री तस्लीम सहित बीबी को रोता बिलखता छोड़ गए। विगत मार्च माह में उनके छोटे भाई अशरफ वनक का निधन हो गया था।