48 घंटे के लिए भूखे रहकर ट्रेन चला रहे लोको पायलट
ऐसे में बालाघाट निवासी लोको पायलट के एन राजू के मौत हो जाने की खबर आज आंदोलनकारियों के बीच पहुंची। यूनियन नेता एचएस देशमुख ने इस मौत के लिए रेल प्रशासन के अड़ियल रवैये को जिम्मेदार माना और आगे अधिक तेज आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
लोको पायलट राजू एर्नाकुलम के लिए ट्रेन लेकर गए थे। उनकी आज सुबह अमृता एक्सप्रेस में ड्यूटी थी, जिसके चलते दक्षिण रेलवे के पालक्कड़ जंक्शन के रनिंग रूम में वे ठहरे हुए थे। सुबह जब उन्हें ड्यूटी पर बुलाया गया तो पता चला कि उनकी मौत हो गई है। राजू की पत्नी के अलावा एक बेटी भी है।