कबीरधाम। कवर्धा में हुए सड़क हादसे में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई। चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर जंगल से लौट रहे थे तभी ये भयानक हादसा हुआ। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुल 18 मृतकों में से 17 महिलाएं हैं।
सोमवार को दोपहर करीब 2.30 बजे यह पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में गिरकर पलट गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में करीब 30 लोग सवार थे। ये सभी लोग सेम्हारा गांव के रहने वाले थे। हादसा कुकदुर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के पास हुआ।
कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है।
घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 20, 2024