अंधेरे में खड़े भारी कोयला वाहन से इस महीने के भीतर तीसरी दुर्घटना
बिलासपुर। नेशनल हाईवे पर देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। ऐसी ही घटना में कुछ दिन पहले ही एक कार सवार युवक की मौत हो गई थी। इसके कुछ दिन पहले एक बस ट्रेलर से टकराई थी, जिसमें 7 लोग घायल हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक रघुनाथपुर के मिनेश्वर श्रीवास का भाई रेवती रमण इलाज के लिए रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती है। वह उसे देखने के लिए अपने पिता उमाशंकर, मां धुरीबाई, पत्नी दुर्गावती तथा एक साथी नेकराम साहू और ड्राइवर सुरेंद्र पोर्ते के साथ रायपुर के लिए किराये के बोलेरो से रवाना हुआ था। 19 मई को रात करीब 1 बजे उनकी जीप नवापारा रतनपुर में अंधेरे में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे वाहन में सवार मिनेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य पांचों बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को बिलासपुर के सिम्स चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
ज्ञात हो कि रतनपुर मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। बिलासपुर रतनपुर के बीच सेंदरी ब्लैक स्पॉट बना हुआ है, जहां लगातार दुर्घटनाओं पर हाईकोर्ट में भी सुनवाई हो रही है। इस मार्ग पर रातभर कोयले से लदे ट्रेलर और ट्रक चलते हैं, जिनमें नंबर प्लेट और रिफ्लेक्टर दिखाई नहीं देते। कई बार बीच सड़क पर इसे खड़ा कर दिया जाता है। 10 मई को रतनपुर के पास बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ़्तार कार, सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई थी। इस हादसे में अंबिकापुर के रायपुर के एक युवक असकनज राही सागर की मौत हो गई थी और कार चला रहे उसके दोस्त को गंभीर चोटें आई थी। इसके पहले 3 मई को अंबिकापुर से रायपुर जा रही बस रतनपुर बाइपास सड़क पर अंधेरे में खड़े ट्रेलर से टकरा गई थी, जिसमें सात यात्री घायल हो गए थे।