राजनांदगांव। राजनांदगांव में भी कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। इस बीच महापौर हेमा देशमुख ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके और बेटे मानव का रिपोर्ट पाजिटिव आया है। उन्होने टेस्ट कराया था और क्वारांटाइन पर थे लेकिन आज रिपोर्ट आई और नियमानुसार वे कोविड हास्पिटल में दाखिल हो रहे हैं। पूर्व महापौर सुदेश देशमुख ने भी जांच करवाई है पर उनकी रिपोर्ट संभवत:कल मिलेगी। इस बीच महापौर ने लोगों से अपील की है कि जोभी लोग उनसे इस अवधि में मिले हैं कृपया टेस्ट करवा लें और क्वारांटाइन पर रहते हुए रिपोर्ट की प्रतीक्षा करें,वे सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करती है्ं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here