गौरेला-पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही विधानसभा सीट के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर के एक दिन पूर्व ही भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है। अंतिम दिन से पहले बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने रोड शो के माध्यम से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षण किया। शक्ति प्रदर्शन में प्रदेश के लगभग सभी बड़े भाजपा नेता मौजूद रहे।वहीं नामांकन दाखिल करने के दौरान बीजेपी प्रत्याशी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद रहे। निर्वाचन अधिकारियों ने कोरोना प्रोटोकाल का हवाला देते हुए धरमलाल कौशिक को बाहर ही रोक दिया गया। इस मामले में विष्णुदेव साय ने कहा कि हमने निर्वाचन अधिकारियों के नियमों का पालन किया।