बिलासपुर। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारी छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा को हाई कोर्ट जज बनाने की अनुशंसा की है।
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की कमेटी ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से सहमति के बाद अगस्त 2023 में इसका प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को भेजा था। इस समय छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस सहित 15 जज हैं। रजिस्ट्रार जनरल वर्मा की नियुक्ति के बाद जजों की संख्या 16 हो जाएगी।