मस्तूरी के खैरा में कलेक्टर पी. दयानंद ने आज सैनिटरी नैपकिन मशीन का उद्घाटन किया। इस मशीन से स्व सहायता समूह की महिलाएं नैपकिन तैयार करेंगी, जिसे सस्ते दर पर बेचा जाएगा।

इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि समाज में महिलाओं के प्रति रूढ़ियों को तोड़ना बड़ी चुनौती है। उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए तथा सैनिटरी नैपकिन लेने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए। जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दिकी ने बताया कि जयरामनगर क्लस्टर में तीन महिला समूहों को सैनिटरी नैपकिन बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे वे गांव में ही आय अर्जित कर सकने के अलावा महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग कर सकेंगीं। अपर कलेक्टर विजय दयाराम और सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में एसडीएम दिलेराम डाहिरे, जनपद सीईओ मोनिका वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं और महिलाएं उपस्थित थीं।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here