वसंत विहार मैदान में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बिलासपुर। वसंत विहार खेल मैदान, एसईसीएल में 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।

डॉ. मिश्रा ने परेड का निरीक्षण किया, जिसका नेतृत्व परेड कमांडर वी. दक्षिणामूर्ति और डी.पी. दिवाकर ने किया। परेड निरीक्षण के दौरान सुरक्षा प्रमुख अशोक कुमार भी उनके साथ रहे। परेड में एसईसीएल सुरक्षा विभाग के दो प्लाटून का नेतृत्व विजय गुप्ता और प्रकाश द्विवेदी ने किया। अन्य प्लाटूनों का नेतृत्व भाव्या श्री रमेश (डीएवी स्कूल), कविता कश्यप, सविता जांगड़े, और मास्टर अभय ने किया।

मुख्य अतिथि डॉ. मिश्रा ने सभी उपस्थितों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए, “विकसित भारत 2047” के सपने को साकार करने में एसईसीएल की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कंपनी ने अपने इतिहास का सर्वाधिक उत्पादन और लाभ अर्जित किया। हाल ही में worldatlas.com की टॉप 10 खदानों की सूची में एसईसीएल की गेवरा और कुसमुंडा खदानों को क्रमशः दूसरा और चौथा स्थान प्राप्त हुआ, जिससे पूरे भारत, छत्तीसगढ़ और एसईसीएल को विश्व में नई पहचान मिली है।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि एसईसीएल अंडरग्राउंड माइनिंग के क्षेत्र में भविष्य में अधिक उत्पादन के लक्ष्य के साथ काम कर रही है, जिसमें कंटीन्यूअस माइनर तकनीक का प्रयोग बढ़ाया जा रहा है। वर्तमान में 16 कंटीन्यूअस माइनर लगाए जा चुके हैं और 58 और लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण, ग्रीन क्रेडिट, और प्रतिपूरक वनरोपण की दिशा में कंपनी के प्रयासों को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि एसईसीएल की सुश्रुत योजना के तहत कोयलांचल के 40 बच्चों को निशुल्क नीट मेडिकल की कोचिंग दी गई, जिसमें से 39 बच्चों ने सफलता प्राप्त की। अमृत फार्मेसी के माध्यम से कंपनी गंभीर बीमारियों की दवाइयां सस्ती दरों पर उपलब्ध करवा रही है। मिशन नचिकेता के तहत एसईसीएल अपने कर्मियों में लिखने-पढ़ने और स्किल डवलपमेंट को बढ़ावा दे रही है।

इससे पूर्व, एसईसीएल के प्रशासनिक भवन में निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने शहीद स्मारक, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा, और खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सुरक्षा प्रहरियों द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली गई और राष्ट्रीय गान व कोलइंडिया कारपोरेट गीत बजाया गया।

डीएवी पब्लिक स्कूल, लोयला स्कूल, होली नर्सरी स्कूल, ड्रीमलैंड, और कृष्णा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर उत्कृष्ठ कवायद दल, सर्वोत्कृष्ट कवायद दल, और उत्तम पोशाक के लिए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

वसंत विहार खेल मैदान के मुख्य समारोह में एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी, श्रम संघ प्रतिनिधि, श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा सहित अन्य अधिकारी और स्कूली बच्चे उपस्थित थे। समारोह के अंत में कबूतर और गुब्बारे उड़ाकर शांति का संदेश दिया गया।

समारोह का उद्घोषणा दायित्व शेख जाकिर हुसैन और सुरक्षा निरीक्षक एम.पी. जांगड़े ने निभाया।

श्रद्धा महिला मंडल द्वारा ध्वजारोहण

देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा ने बसंत विहार क्लब में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उनकी सहयोगी संगीता कापरी, अनीता फ्रैंकलिन, इप्सिता दास, हसीना कुमार, राजी श्रीनिवासन, और कमिटी की अन्य सदस्याओं के साथ महिला मंडल की सदस्याएं भी उपस्थित थीं।

इस पावन घड़ी में राष्ट्रभक्ति का उत्साहपूर्ण जज्बा वातावरण में गुंजायमान राष्ट्रगान से मुखरित हो रहा था। ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से पूरा बसंत क्लब गूंज उठा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here