बिलासपुर। जिले में डेंगू, स्वाइन फ्लू और मलेरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। खमतराई स्थित रामा ग्रीन सिटी में एक 7 वर्षीय बालक को डेंगू हो गया है। ृ बालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 47 हो गई है। राहत यह है कि अब तक डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है।
स्वाइन फ्लू का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को हेमू नगर निवासी 33 वर्षीय महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई, जो जिले में इस बीमारी से तीसरी मौत है। यहां अब तक स्वाइन फ्लू के 70 से ज्यादा मरीजों की पहचान हो चुकी है। मृतक महिला को पहले तेज बुखार और सर्दी-खांसी की शिकायत थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए जाने पर उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई।
जिले के कोटा क्षेत्र में मलेरिया के 166 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मलेरिया को लेकर अलर्ट पर है और संदिग्ध मरीजों का तत्काल टेस्ट किया जा रहा है। डायरिया के भी कई मरीज अभी अस्पतालों में भर्ती हैं।