जशपुर ( छत्तीसगढ़)। जिले के एक तीन वर्षीय अनाथ बालक के जीवन में एक नई उम्मीद की किरण उस समय उभरी, जब अमेरिका से आए एक दंपती ने उसे गोद ले लिया। गोद लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से कानूनी और पारदर्शी तरीके से, महिला एवं बाल विकास विभाग की निगरानी में, स्थानीय दत्तक ग्रहण एजेंसी के माध्यम से संपन्न की गई। इस प्रक्रिया के तहत बालक अब अपने नए परिवार के साथ एक नई शुरुआत करने जा रहा है, जो उसके भविष्य को एक नई दिशा प्रदान करेगी।

भारत की संस्कृति से प्रभावित

अमेरिका से आए इस दंपती ने अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ भारत का दौरा किया था। भारत की संस्कृति, स्नेहशीलता और यहां के लोगों की उदारता से प्रभावित होकर, उन्होंने यहां से एक अनाथ बालक को गोद लेने का निर्णय लिया। यह दंपती इस बच्चे को अपने परिवार का हिस्सा बनाने के लिए बेहद उत्साहित है। उनका मानना है कि भारत के लोग बेहद स्नेही और अच्छे होते हैं, और वे इस बच्चे को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर गर्व महसूस कर रहे हैं।

हर सुविधा और प्यार का वादा

अमेरिकी महिला, इमिली, ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा, “हमें बच्चे बहुत पसंद हैं। हम तीन लोग हैं। हम इस बालक को अपने बच्चे की तरह पालेंगे, उसे अपना स्नेह देंगे, और उसे अपनी संपत्ति में हिस्सेदारी प्रदान करेंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि उसे सबसे अच्छी शिक्षा मिले और उसकी सभी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें पूरी हों। हमें गर्व है कि हम उसके माता-पिता बन रहे हैं, और हम उसे जीवन में हर संभव सुविधा और प्यार प्रदान करेंगे।”

दिल की आवाज सुनी

इमिली के पति निक ने इस कदम को अपने जीवन का महत्वपूर्ण निर्णय बताया। उन्होंने कहा, “हमने अपने दिल की आवाज सुनकर यह फैसला किया कि हमें एक बच्चा गोद लेना चाहिए। हमने भारत से बच्चा इसलिए गोद लिया क्योंकि यहां के लोग बेहद अच्छे और स्नेही होते हैं। हम उसे अपने घर और दिल में स्थान देंगे, और उसे अपने बच्चे की तरह पालेंगे। हमारी जिम्मेदारी होगी कि उसे जीवन में बेहतरीन अवसर मिलें और उसका भविष्य उज्ज्वल हो।”

बच्चे के लिए नई शुरुआत

महिला बाल विकास विभाग की अधिकारी डिंपल कोर्राम ने कहा कि इंटरनेशनल एडॉप्शन लॉ व भारतीय कानून का पूरी तरह पालन करते हुए बच्चे को अमेरिकन दंपती को सौंप दिया गया है। वह कोविड काल में अनाथ हो गया था। उसके बाद एडॉप्शन सेंटर में रखा गया था। अब गोद देने के बाद बच्चे की दो साल तक विभाग ऑब्जर्वेशन करेगा, जिसमें देखा जाएगा कि उसके लालन-पालन में कोई कमी तो नहीं है। उसके बाद वह पूरी तरह अमेरिकन दंपती का कानूनी रूप से संतान हो जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here