चार शहरों में 240 ई-बसों की सौगात

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सार्वजनिक परिवहन को मजबूती देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत 240 नई ई-बसों की स्वीकृति दी है। इसमें रायपुर को 100, दुर्ग-भिलाई को 50, बिलासपुर को 50 और कोरबा को 40 ई-बसें आवंटित की गई हैं। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच नए रूट पर बसें चलाने की अनुमति भी दी गई है, जिससे दोनों राज्यों के बीच परिवहन सुविधाओं में सुधार होगा।

योजना का उद्देश्य और संचालन
इस योजना के तहत शहरों में सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाएगा। केंद्र सरकार बसों की खरीदी और संचालन के लिए वित्तीय सहायता देगी, साथ ही बस डिपो और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी फंड प्रदान करेगी। योजना के अंतर्गत मिलने वाले पैसे का थर्ड पार्टी ऑडिट अनिवार्य होगा, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

शहरों की जनसंख्या के आधार पर ई-बसों का आवंटन
शहरों को उनकी जनसंख्या के अनुसार ई-बसों का आवंटन किया गया है। रायपुर को 100 मीडियम ई-बसें, दुर्ग-भिलाई को 50 मीडियम बसें, बिलासपुर को 35 मीडियम और 15 मिनी बसें, जबकि कोरबा को 20 मीडियम और 20 मिनी ई-बसों की मंजूरी मिली है।

नए रूट पर बसें
इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच 34 नए रूट और 19 नए रूटों पर बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। मध्यप्रदेश के वल्लभ भवन में हुई बैठक के बाद इस योजना को अंतिम रूप दिया गया। जल्द ही इन रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया जाएगा, जिससे यात्री सुविधा और बेहतर होगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here