कोरबा। शहर की सुरक्षा को और भी मजबूत करने के उद्देश्य से कोरबा में मुख्य चौक-चौराहों पर 336 सीसीटीवी कैमरों का लगाया गया है। इन कैमरों की निगरानी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बने इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर (IC-3) से की जाएगी। इस सेंटर का उद्घाटन 16 सितंबर 2024 को एक कार्यक्रम में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के वाणिज्य और उद्योग श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन की उपस्थिति रही।
अपराधों पर रोकथाम की दिशा में अहम कदम
इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर के उद्घाटन के साथ ही, कोरबा पुलिस अब 6 अलग-अलग जोन में फैले 336 सीसीटीवी कैमरों से शहर की निगरानी करेगी। ये जोन कोसाबाडी, टीपी नगर, कोरबा, दरी, बालको, और सर्वमंगला हैं। विशेषतौर पर, अपराधों को रोकने और यातायात प्रबंधन के लिए ANPR (नंबर प्लेट स्कैनिंग कैमरा) भी लगाए गए हैं, जिससे किसी भी वाहन की पहचान आसानी से की जा सकेगी।
साइबर अपराधों से निपटने के लिए अत्याधुनिक उपकरण
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बने इस नए केंद्र में साइबर फॉरेंसिक टूल्स की भी स्थापना की गई है। इनमें मोबाइल फॉरेंसिक सॉफ्टवेयर, इमेज और वीडियो फॉरेंसिक, कंप्यूटर सिस्टम, और डाटा एनालिसिस सॉफ्टवेयर जैसे कई अत्याधुनिक उपकरण शामिल हैं। इससे पुलिस को साइबर अपराधों की विवेचना में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी।
चीता स्क्वाड की शुरुआत
शहर की सुरक्षा के लिए पुलिस ने 4 चीता स्क्वाड भी शुरू किए हैं। यह स्क्वाड शहर के प्रमुख क्षेत्रों जैसे थाना कोतवाली, सिविल लाइन, रामपुर, दर्री, और मानिकपुर में बाइक पेट्रोलिंग करेगा, जिससे अपराधों पर तेजी से कार्रवाई हो सकेगी। इसका उद्घाटन भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।
यातायात जागरूकता और वृक्षारोपण कार्यक्रम
इसके अलावा, ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा पर यातायात जागरूकता से संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं, जिससे लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में महापौर राजकिशोर प्रसाद, नगर पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, और कलेक्टर अजीत वसंत सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे।