आग की सूचना के बावजूद पुलिस और फायर ब्रिगेड की देरी से कार्रवाई, लोगों में नाराजगी
बिलासपुर। तोरवा स्थित एक गोदाम में रविवार की शाम भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का बारदाना और फर्नीचर जलकर खाक हो गए। आग पर देर रात फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा अधिकांश सामान जल चुका था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
तोरवा निवासी रमेश माखीजा के देवरीखुर्द ओवरब्रिज के पास स्थित इस गोदाम को प्लास्टिक बारदाना और फर्नीचर के व्यवसायियों को किराए पर दिया गया था। रविवार रात करीब 8.30 बजे गोदाम में धुआं उठता देख कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, आग पूरी तरह फैल चुकी थी। प्लास्टिक बारदाना होने के कारण आग तेजी से फैली और लाखों का माल जलकर राख हो गया।
फायर ब्रिगेड का पानी खत्म
स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर देर से पहुँचीं, जिससे आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका। पहले दो दमकलों से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन पानी खत्म हो जाने से बचाव कार्य करीब आधे घंटे तक रुका रहा। इसके बाद अतिरिक्त दमकल भेजे गए और देर रात आग पर काबू पाया गया।
पास ही मौजूद है पेट्रोल पंप
आग की ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोगों में चिंता बढ़ गई थी। इस गोदाम से थोड़ी ही दूर पर एक पेट्रोल पंप है। इधर फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंची और बीच में उसका पानी खत्म हो जाने के कारण आग बुझाने का काम भी रुक गया था। लोगों को डर था कि आग यदि जल्द नहीं बुझी तो उसकी चपेट में पेट्रोल पंप भी आ जाएगा।
गोदाम में बारदाना और फर्नीचर का नुकसान
आग लगने से गोदाम में रखा प्लास्टिक बारदाना पूरी तरह जल गया, साथ ही लाखों रुपये का फर्नीचर भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों व गोदाम के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या आग की वजह शार्ट-सर्किट बताई गई है।