राजनांदगांव, छत्तीसगढ़। सोमवार की दोपहर राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 8 ग्रामीणों की मौत हो गई, जिनमें 4 मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
घटना सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव की है, जहां अचानक आई तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से यह त्रासदी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश से बचने के लिए चार स्कूली बच्चे और चार ग्रामीण एक स्थान पर खड़े थे, तभी आकाशीय बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।