बिलासपुर। अशोक वाटिका, बिरकोना रोड में स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की तीन दिवसीय दर्शन, दीक्षा एवं संगोष्ठी कल 30 सितंबर से शुरू हो रही है। वे यहां अगले तीन दिनों तक प्रवचन देंगे और विभिन्न धार्मिक विषयों पर चर्चा करेंगे।

स्वागत कार्यक्रम
स्वामी निश्चलानंद का शहर आगमन कल सुबह 6 बजे हो रहा है। वे अंबिकापुर से रेल मार्ग द्वारा उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी और आनंद वाहिनी के सदस्य उनका स्वागत करेंगे। पीठ परिषद के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि उनके प्रवचन का लाभ शहरवासियों को अशोक वाटिका में मिलेगा।

प्रवचन एवं संगोष्ठी के मुख्य आकर्षण
क30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक स्वामी जी भक्तों को दर्शन, दीक्षा एवं संगोष्ठी में प्रवचन देंगे। इसके बाद भक्तों के सवालों का उत्तर भी देंगे। शाम 5 बजे से 7 बजे तक वे ‘हिंदू राष्ट्र’ पर एक विशेष संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे। 1 अक्टूबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक फिर से दर्शन और दीक्षा का कार्यक्रम होगा, जिसमें वे हिंदू राष्ट्र के विषय पर अपने विचार रखेंगे।

समापन एवं विदाई
2 अक्टूबर को अंतिम दिन स्वामी निश्चलानंद आरती के बाद आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके प्रवचन और संगोष्ठी के दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों में पीठ परिषद के सदस्य और पदाधिकारी जैसे सीमा तिवारी, शैलेश पांडे, डॉ. विवेक बाजपेयी, संदीप पांडे, चंद्रचूड़ त्रिपाठी, रोशन अवस्थी आदि जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here