बिलासपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारहवें दिन बिलासपुर सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय और यात्री गाड़ियों में स्थित टॉयलेट की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए गहन सफाई अभियान चलाया गया। विशेष रूप से युवा वर्ग को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और सफाई में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह अभियान आयोजित किया गया।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन परिसर में महाप्रबंधक नीनु इटियेरा के नेतृत्व में श्रमदान कर सफाई की गई और स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अभियान में सभी विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक, मुख्यालय और मंडल के अधिकारी, रेलकर्मी, सफाई मित्र और स्टेशन सहायक शामिल हुए। महाप्रबंधक ने कहा, “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं है, बल्कि यह जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए। स्वस्थ समाज के निर्माण में स्वच्छता का अहम योगदान है।” उन्होंने सभी से स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह किया।
इसके अलावा, स्टेशन परिसर में लगे एलसीडी पर बायो टॉयलेट के सही उपयोग पर आधारित वीडियो प्रसारित कर यात्रियों को जागरूक किया गया। स्टेशन पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील की जा रही है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों पर स्थित शौचालयों का निरीक्षण किया गया और सफाई कर्मचारियों ने स्टेशन परिसर में बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित की। इस वर्ष, स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।