बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय में 14 से 28 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जिसका समापन वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन में हुआ। इस अवसर पर एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेमसागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना) फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास और मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन उपस्थित थे।
इस मौके पर अपने संबोधन में डॉ. मिश्रा ने हिंदी को भारत की एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह हमें एक-दूसरे से जोड़ती है। उन्होंने अधिक से अधिक हिंदी में कार्य करने की अपील की। हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई देते हुए उन्होंने सभी प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
समापन समारोह में विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं— जैसे हिंदी टंकण, निबंध, भाषण, और स्वरचित कविता लेखन— के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही, जनवरी से जून 2024 के बीच सबसे अधिक हिंदी पत्राचार करने वाले विभागों को शंकर दयाल सिंह स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया। तकनीकी विभागों में प्रथम स्थान औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग ने प्राप्त किया, जबकि गैर-तकनीकी विभागों में अधिकारी स्थापना विभाग और औद्योगिक संबंध विभाग को सम्मानित किया गया।
प्रारंभ में उप महाप्रबंधक (कार्मिक) मनीष कुमार वास्तव ने स्वागत उद्बोधन दिया और हिंदी पखवाड़ा के आयोजन पर जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक (राजभाषा) सविता निर्मलकर ने किया।