बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 किलो गांजा बरामद किया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 23.25 लाख रुपये आंकी गई है। उत्तरप्रदेश के रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ी में आरोपियों ने फर्जी नंबर प्लेट लगा रखा था।
एनएच 130 पर चेकिंग के दौरान पकड़ाए
पुलिस अधीक्षकरजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में नशे के अवैध कारोबार पर कार्रवाई जारी है। प्रधानमंत्री के जिला प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी की गई थी। इसी दौरान 24 मार्च को मोपका बायपास, नेशनल हाईवे-130 पर वाहनों की जांच की जा रही थी।
पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद टाटा नेक्सॉन कार (UP 44 BH 3072) में मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है। जब पुलिस ने कार रोकी, तो उसमें सौरभ यादव, सचिन यादव और विष्णु सिंह मौजूद थे। पूछताछ में उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद वाहन की तलाशी ली गई।
100 पैकेट गांजा जब्त
वाहन में तीन थैलियों में पैक 100 पैकेट गांजा छुपाया गया था, जिसे ब्राउन टेप से रैप किया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 20 मार्च 2024 को उड़ीसा से गांजा खरीदा था और इसे रायपुर-बिलासपुर होते हुए उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी:
- सौरभ यादव उर्फ पंकज (23 वर्ष) – जौनपुर, उत्तर प्रदेश
- सचिन उर्फ मोंटी यादव (28 वर्ष) – सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश
- विष्णु सिंह (29 वर्ष) – सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश
जब्त सामग्री:
- 100 किलो गांजा (100 पैकेट)
- टाटा नेक्सॉन कार (UP 44 BH 3072)
- 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन
- कुल जब्त सामग्री की कीमत: 23.25 लाख रुपये
आरोपियों पर मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कोनी में धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
वित्तीय लेन-देन की भी जांच
आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके वित्तीय लेन-देन की जांच भी की जाएगी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गांजा तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार
इस सफल कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय साबद्रा, थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक किशोर केंवट, निरीक्षक राजेश मिश्रा और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने पूरी टीम की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की।