बिलासपुर। समाज में महिलाओं के प्रति मान सम्मान और उनकी परेशनियों के लिए कानून बनने के बाद भी क्या आज भी महिलाओं की स्थिति बेहतर है? हर रोज महिलाओं को उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है क्योंकि कुछ पुरुष आज भी अपनी गंदी मानसिकता से उबर नहीं पाए हैं।
इस पर आधारित शार्ट फिल्म ‘3 AM टैक्सी’को बनाया है अंकित नवग्वाल ने। वे फिल्म के निर्देशक भी हैं। यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यह फिल्म बिलासपुर में बनाई गई है।
इस फिल्म का चयन फिल्म फेस्टिवल मेड्रिड स्पेन, स्वीडन और ऑस्ट्रेलिया के ओडेन्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ है। फिल्म का लुक काफी अच्छा है ।
फिल्म में तकनीकी रूप से न सिर्फ देश के बल्कि विदेशों के तकनीशियनों ने भी काम किया है। फिल्म का म्यूजिक चेन्नई के मोहनीश और ऑस्ट्रेलिया के करिश्मा थूरमा ने दिया है जबकि छायांकन केरल के निजय जायन का है।
फिल्म की एडिटिंग और स्क्रीन प्ले खुद अंकित नवग्वाल की है | फिल्म के मुख्य किरदार की भूमिका में प्रगति राओ है। फिल्म के पूरी शूटिंग बिलासपुर शहर में हुई है। सारे कलाकार भी स्थानीय हैं। फिल्म में अमित गोस्वामी, नीलम पार्थानि , सोनल अग्रवाल, ऋषिकेश पुरोहित, अभिषेक द्विवेदी आदि ने अभिनय किया है।