रायपुर। बस्तर से राजधानी रायपुर आ रही एयर कंडीशन यात्री बस में अभनपुर के पास भीषण आग लग गई। बस में 40 यात्री सवार थे, जो समय रहते बस से उतरकर बाहर निकलकर आने में सफल रहे। हालांकि इस दौरान एक महिला घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक महेंद्रा ट्रैवल्स यह बस जगदलपुर से लगभग 40 यात्रियों को लेकर रायपुर रवाना हुई थी। अभनपुर में मोहन ढाबा के पास अचानक इंजन से धुआं निकालने लगा। ड्राइवर ने बस को तुरंत किनारे खड़ा किया। यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे आनन-फानन नीचे उतरे। इस दौरान एक महिला यात्री घायल भी हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बस में गर्मी की वजह से बस का इंजन गर्म हो गया था। रेडिएटर से धुआं उठा और आग तेजी से पूरी गाड़ी में फैल गई। आग लगने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। घटनास्थल पर अभनपुर नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड पहुंच गई और उसने बस में लगी आग पर काबू पाया। मगर इससे पहले बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।