बिलासपुर। जिला कार्यालय में काम करने वाली महिला कर्मचारियों के लिए जल्द ही एक अलग कॉमन रूम और पिंक टॉयलेट बनाया जाएगा। कलेक्टर अवनीश शरण ने मंगलवार को महिला कर्मचारियों की मौजूदगी में इसका भूमिपूजन और शिलान्यास किया। नगर निगम को निर्देश है कि इस काम को नए साल से पहले पूरा किया जाए। यह निर्माण डीएमएफ फंड से 25 लाख रुपये की लागत से मंथन हॉल के ऊपर वाले हिस्से में किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, जिला कार्यालय की अलग-अलग शाखाओं में करीब 50 महिला कर्मचारी और अधिकारी काम करती हैं, जिनमें से कुछ महिलाएं छोटे बच्चों की माताएं भी हैं। इस नए कॉमन रूम की वजह से महिलाओं को काम के दौरान बच्चों की देखभाल करने में आसानी होगी, जिससे वे बिना चिंता के अपने सरकारी काम कर सकेंगी।

गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले कलेक्टर अवनीश शरण ने महिला कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने और समझने के लिए एक बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने समस्याओं का हल निकालने का भरोसा दिया था। उसी के तहत यह भूमिपूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

नए कॉमन रूम में सोफा, टेबल, एसी, टीवी जैसी सुविधाएं होंगी, साथ ही बच्चों के लिए खिलौने और झूले भी होंगे। भूमिपूजन के बाद कलेक्टर ने महिला कर्मचारियों से बात करते हुए कहा कि यह सुविधाएं नए साल का तोहफा होंगी। महिला कर्मचारियों ने इस पहल के लिए कलेक्टर का शुक्रिया अदा किया और बताया कि पिछले 8-10 सालों से इस सुविधा की मांग की जा रही थी।

इसके अलावा, कलेक्टर ने पंजीयन कार्यालय में बनी सीसी रोड का भी उद्घाटन किया। यह सड़क नगर निगम की स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाई गई है, जिसमें बेजा कब्जे हटाकर 28 अर्जीनवीस और स्टाम्प विक्रेताओं को दोबारा बसाया गया है। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी और अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here