बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोटा ब्लॉक के पटैता कोरीपारा गांव में टीकाकरण के बाद दो नवजात शिशुओं की संदिग्ध मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है। इस समिति की अगुवाई कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव कर रहे हैं। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इस घटना पर गहरी चिंता जताते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पूछा कि शिशुओं की मौत के बाद अब तक दवा की जांच क्यों नहीं की गई और क्या सरकार कुछ छुपाने का प्रयास कर रही है। सिंहदेव ने मृतक बच्चों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए अस्पताल में इलाजरत अन्य बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इसी दौरान, पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने भी राज्य सरकार पर तीखे सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में गंभीर बीमारियों और अब टीकाकरण की लापरवाही के कारण मासूम बच्चों की मौत हो रही है। पांडे ने मांग की है कि इस मामले में प्रदेश स्तर पर एक स्वतंत्र जांच समिति बनाकर पूरी घटना की तह तक जाने की आवश्यकता है।
प्रदेश कांग्रेस द्वारा गठित जांच समिति में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक शैलेश पांडे, बिलासपुर जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीमा धृतेश, और कोटा ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित शामिल हैं। समिति ने आज गांव जाकर पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें अपनी संवेदना व्यक्त की। दोनों बच्चों के माता-पिता ने कहा कि टीकाकरण केंद्र में अव्यवस्था थी और लापरवाही बरती गई। स्थानीय डॉक्टर कीलिखित शिकायत कर जांच की मांग की गई।