बिलासपुर। भारतीय रेल बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रही है। इस स्वदेशी तकनीक से निर्मित ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा और आराम के साथ-साथ लोको पायलट और अटेंडेंट्स की सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा गया है। 160 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति से दौड़ने वाली यह ट्रेन जल्द ही अपने ट्रायल के बाद देश के विभिन्न रेल मार्गों पर दिखेगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में इस ट्रेन के उत्पादन का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना भी उपस्थित थे।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की मुख्य विशेषताएं:
- ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील ट्रेनसेट
- दुर्घटना-रोधी विशेषताएं
- GFRP पैनलों के साथ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ इंटीरियर
- एरोडायनामिक बाहरी लुक
- मॉड्यूलर पेंट्री
- फायर सेफ्टी के उच्चतम मानक
- दिव्यांगों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय
- स्वचालित बाहरी यात्री दरवाजे
- सेंसर आधारित इंटर कम्युनिकेशन डोर
- एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई गंध रहित शौचालय प्रणाली
- लोको पायलट के लिए शौचालय
- प्रथम एसी में गर्म पानी से स्नान की सुविधा
- USB चार्जिंग प्रावधान के साथ एकीकृत रीडिंग लाइट
- बड़ा लगेज रूम