बिलासपुर, 2 सितंबर। महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आज से बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर (BSP-KORBA-BSP) एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग का संपूर्ण कार्य महिला टीम के हवाले कर दिया गया है। इस नई पहल का नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया है।
दिनांक 1 सितंबर 2024 से शुरू हुई इस योजना के तहत ट्रेन संख्या 08210/18237 BSP-KORBA-BSP एक्सप्रेस में महिला कर्मियों ने अपने कौशल और समर्पण का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी टिकट चेकिंग कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है और यह साबित करना है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों के बराबर प्रदर्शन कर सकती हैं। यह कदम न केवल इन महिला कर्मचारियों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा बल्कि यह अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।