एसपी ने आरक्षक की पीठ थपथपाई, किया पुरस्कृत

बिलासपुर। पुलिस की आपातकालीन सेवा वाहन 112 गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है। मस्तूरी इलाके की एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर इमरजेंसी वाहन में ही डिलीवरी कराई गई है। मई माह में पुलिस को मिली 311 सूचनाओं में 4 की डिलीवरी इन्हीं वाहनों में हुई है, जिन्हें आगे के उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
डायल 112 को नेवारी, मस्तूरी की गर्भवती महिला 22 वर्षीय सविता भैना को आपातकालीन स्थिति में डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचाने के लिए निर्देश मिला। सूचना मिलते ही तत्काल महिला के घर डायल 112 की गाड़ी पहुंची। महिला को उनके परिजनों के साथ वाहन में अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक होने पर परिजनों ने वाहन को रोकने का निवेदन किया । डायल-112 कर्मचारी आरक्षक   589 सुरेश कुमार पटेल  चालक सूर्यनारायण सागर द्वारा तत्काल डिलीवरी हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई l मितानिन एवं परिजनों की सहायता से गाड़ी में ही महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई । जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं बाद बच्चे एवं प्रसूता को प्राथमिक उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
प्रसूता महिला और उनके परिजनों ने डॉयल-112 एवं बिलासपुर पुलिस की सराहना जताते हुए आभार जताया। पुलिस अधीक्षक ने भी आरक्षक की पीठ थपथपा कर उनके कार्य की प्रशंसा की एवं उन्हें पुरस्कृत किया।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का कहा है कि किसी भी अपराध,अपराधी,घटना, दुघर्टना या किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता की जरूरत होने पर बिना किसी झिझक के जनता डायल-112 पर कॉल करें या किसी भी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें। बिलासपुर पुलिस सहायता के लिए सदैव तत्पर है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here