बिलासपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम में हुई कथित गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि लोक सेवा आयोग 2021 का परीक्षा परिणाम विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर सवाल खड़ा कर रहा है। सीजीपीएससी की कोचिंग कर रहे एक अभ्यर्थी की चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इससे लोक सेवा आयोग पर ही प्रश्नचिन्ह लग गया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी मांग करती है कि मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराई जाए अन्यथा युवाओं का राज्य प्रशासनिक सेवाओं से विश्वास उठ जाएगा और प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा जाएगी। ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है, ताकि आयोग की विश्वसनीयता बनी रहे।

प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला, जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, लोकसभा इकाई अध्यक्ष सुरेश दिवाकर, जिला सचिव संतोष मेश्राम सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here