बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नीनू इटियेरा (Ms.NEENU ITTYERAH) ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से राजभवन में बुधवार को सौजन्य मुलाकात की। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  में चल रहे रेलवे के विकासात्मक एवं इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों पर उन्होंने राज्यपाल से चर्चा की।
उन्होंने राज्यपाल को बताया कि बेहतर यात्री सेवा और प्रदेश के विकास के लिए बेहतर रेल सुविधा एवं रोड व रेल सेफ्टी से संबंधित रोड, अंडर ब्रिज एवं रोड ओवर ब्रिज के कार्यो सहित अनेक रेल परियोजनाओ पर रेलवे को राज्य सरकार से समन्वय की आवश्यकता है। साथ ही बिलासपुर रेलवे जोन यात्री ट्रेनों का बेहतर परिचालन तथा यात्री सुविधा देकर, छत्तीसगढ़ के उद्योगों और व्यापार को प्रगति देने के लिए कोयला, फूड ग्रेन, आयरन ओर एवं  सीमेंट का ज्यादा से ज्यादा लदान कर देश की प्रगति में सहायक बन रहा है ।
उन्होंने राज्यपाल से कहा कि राज्य शासन के साथ पूर्व में हुई बैठकों  में लिए गए निर्णय के अनुसार राज्य के समन्वय से होने वाले कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार भी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here