संघर्ष समिति के सदस्यों ने केंद्रीय राज्य मंत्री को बधाई दी और बिलासपुर की अपेक्षाओं के बारे में बताया

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को केंद्रीय नगरीय आवास राज्य मंत्री तोखन साहू से मुलाकात की। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति बिलासपुर से पहली बार केंद्र सरकार में प्रतिनिधित्व मिलने पर हर्ष जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही कहा कि बिलासपुर की उम्मीदें बहुत अधिक बढ़ गई हैं और एयरपोर्ट जैसे काम अब द्रुत गति से हो सकेंगे।  
केंद्रीय राज्य मंत्री साहू ने भी प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि बिलासपुर में हवाई सुविधा का कार्य उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है और इसे वे पूरा करेंगे। साहू ने एक सप्ताह बाद एक बैठक भी समिति के साथ करने की बात कही, जिससे मामले के तकनीकी पक्ष को अच्छी तरह समझा जा सके।
साहू से मुलाकात में बद्री यादव, विजय वर्मा, महेश दुबे, समीर अहमद, देवेंद्र सिंह ठाकुर, नवीन वर्मा, अमर बजाज, आशुतोष शर्मा, रशीद बक्श, अनिल गुलहरे, अक़ील अली,सुदीप श्रीवास्तव आदि शामिल थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here