ड्राइवर फरार, पुलिस कर रही जांच, सख्त कार्रवाई की मांग
बिलासपुर। सोमवार देर रात बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे 20 से ज्यादा मवेशियों को कुचल दिया। इस हादसे में 17 गाय-बैलों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा पेट्रोल पंप के पास हुआ
यह घटना रतनपुर-पेंड्रा रोड पर ग्राम बारीडीह में एक पेट्रोल पंप के पास की है, जो रतनपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर है। रात के समय कई मवेशी सड़क पर बैठे थे। तभी रतनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाईवा गाड़ी ने सीधे उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
सुबह दिखा मंजर, गांव में शोक
मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे। घायल मवेशियों को इलाज के लिए भेजा गया और घटना की शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज कराई गई।
ड्राइवर और मवेशी मालिकों पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही, सड़कों पर मवेशी छोड़ने वाले मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की पहचान होते ही उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हादसों का कारण बन रहे सड़क पर बैठे मवेशी
रतनपुर-पेंड्रा मार्ग हो या नेशनल हाईवे, सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा आम बात हो गई है। रात के अंधेरे में ये मवेशी नजर नहीं आते, जिससे बाइक सवार और छोटे वाहन अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं।
कुछ दिन पहले भी रतनपुर नेशनल हाईवे पर एक बाइक सवार युवक की मौत भैंस से टकराने से हो चुकी है। ऐसे हादसों के बाद गौसेवा संगठनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।













