बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कुल 71 लाख 59 हजार रुपये की लागत से 18 विकास कार्यों का भूमिपूजन विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा किया गया। इन कार्यों में सीसी सड़कें, स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष और सुविधाओं का निर्माण शामिल है। इन परियोजनाओं की स्वीकृति मुख्यमंत्री समग्र विकास और समग्र शिक्षा योजना के तहत मिली थी।
कार्यक्रम में बेलतरा, सेंदरी, नेवसा, चोरहादेवरी, मोहतराई और गोंदईया ग्राम पंचायतों में सड़कों और स्कूलों के निर्माण कार्यों की शुरुआत की गई। बेलतरा और सेंदरी में दो-दो सीसी सड़कों का निर्माण होगा, जिसकी लागत 4 लाख 20 हजार रुपये होगी। वहीं, नेवसा में भी दो सीसी सड़कों का निर्माण इसी लागत पर किया जाएगा। चोरहादेवरी में तीन सीसी सड़कों के लिए 6 लाख 80 हजार रुपये की लागत से कार्य किया जाएगा। इसके अलावा, गोंदईया के शासकीय हाई स्कूल में 7 लाख 63 हजार रुपये की लागत से कक्ष निर्माण का कार्य शुरू होगा।
कर्रा ग्राम में शासकीय हाई स्कूल के उन्नयन के लिए 7 लाख 63 हजार रुपये की लागत से साइंस लैब रूम, 9 लाख की लागत से लाइब्रेरी, 6 लाख 96 हजार रुपये की लागत से कंप्यूटर रूम और कला एवं सांस्कृतिक हॉल का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही, 1 लाख 81 हजार रुपये की लागत से शौचालय और 3 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक शाला तक पहुंच मार्ग का निर्माण भी शामिल है।
विधायक सुशांत शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि इन कार्यों से ग्रामवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूरे किए जाएं।