बिलासपुर – जन्माष्टमी के मौके पर छोटी कोनी गांव में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने भाग लिया।
अपने भाषण में श्रीवास ने भगवान कृष्ण की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने एकता और समानता का संदेश दिया। वे असुरों का विनाश खुद कर सकते थे, लेकिन उन्होंने अपनी लीला के माध्यम से लोगों को एकता और संगठन की शक्ति सिखाई। श्रीवास ने यह भी बताया कि जाति का निर्धारण जन्म के आधार पर नहीं, बल्कि कर्म और आचरण के आधार पर होता है।
कार्यक्रम के दौरान, आयोजन समिति ने श्रीवास और अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ और आतिशबाजी से स्वागत किया। इस अवसर पर हीरा सिंह सोनवानी, कन्हैया सोनवानी, सुनील सोनवानी, शिव लहरे, सुशील टंडन, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।