रायपुर। बिलासपुर संभाग के आयुक्त नीलम नामदेव एक्का का तीन सप्ताह के भीतर ही तबादला कर दिया गया है। उन्होंने इसी महीने 5 अगस्त को कार्यभार संभाला था। राज्य शासन के इस अप्रत्याशित कदम की प्रशासनिक हलकों में चर्चा है।
सरकार के ताजा आदेश के मुताबिक, प्रसन्ना आर., जो वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव और छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (CIMS) बिलासपुर के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं, को अब उच्च शिक्षा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इस आदेश के तहत, एक्का को अस्थायी रूप से मंत्रालय के सचिव पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है। उनका स्थान जनक प्रसाद पाठक लेंगे, जो वर्तमान में उच्च शिक्षा आयुक्त और राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के मिशन संचालक के रूप में कार्यरत हैं।
इसके अलावा, राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद के संचालक राजेंद्र कुमार कटारा को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के मिशन संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
5 अगस्त को जब नीलम नामदेव एक्का ने बिलासपुर संभाग के आयुक्त पद का कार्यभार संभाला था, तब कलेक्टर, एसपी, और नगर निगम आयुक्त समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उनका स्वागत करने पहुंचे थे। तीन सप्ताह के भीतर उनके इस तबादले को प्रशासनिक क्षेत्र में एक अहम बदलाव माना जा रहा है।