सिपेट अधिकारियों ने सीवीआरयू में प्लेसमेंट की प्रक्रिया बताई

विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ मिलेगा रोजगार

बिलासपुर, 14 सितंबर । केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), रायपुर के अधिकारियों ने डॉ. सी वी रमन विश्वविद्यालय (सीवीआरयू) में विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर और नि:शुल्क प्रशिक्षण की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को 6 महीने के निशुल्क प्रशिक्षण और प्लेसमेंट प्रक्रिया के बारे में बताया।

सिपेट अधिकारियों ने बताया कि यह प्रशिक्षण इंजीनियरिंग क्षेत्र में रोजगार उन्मुख कौशल विकास के लिए है, जिससे विद्यार्थियों को नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके लिए सिपेट ने पहले ही विभिन्न उद्योगों से अनुबंध किया है।

सीवीआरयू के कुल सचिव डॉ. अरविंद तिवारी ने बताया कि जल्द ही विश्वविद्यालय सिपेट के साथ अन्य विषयों पर भी अनुबंध करेगा। कार्यक्रम में 70 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सिपेट के नीरज कुमार और प्रीतम चक्रधारी ने विद्यार्थियों को मशीन ऑपरेटिंग से जुड़ी जानकारी दी। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग से डॉ. अंकुर शुक्ला और सौरभ पीटर भी उपस्थित रहे।

एनसीसी कैडेट सनम नेताम को मिला गोल्ड मेडल

डॉ. सी वी रमन विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट सनम नेताम को अखिल भारतीय थल सेना कैंप (मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़) में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इस कैंप में 16 कैडेट्स शामिल हुए थे। विश्वविद्यालय परिवार ने सनम को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

तीन एनसीसी कैडेट्स का राष्ट्रीय एकता शिविर में चयन

डॉ. सी वी रमन विश्वविद्यालय के तीन एनसीसी कैडेट्स का चयन एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में हुआ है, जो उज्जैन में 23 सितंबर से 4 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होगा। चयनित कैडेट्स में लक्ष्मी कुमार, आयुष कश्यप और लक्ष्मी पांडे शामिल हैं। विश्वविद्यालय ने इन कैडेट्स को इस सफलता पर शुभकामनाएं दीं।

Tags:

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here