बिलासपुर। कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने अपने सहयोगियों के साथ केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से भेंट कर बिलासपुर क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से अरपा नदी के तट कटाव को रोकने के लिए रिटेनिंग वॉल के निर्माण, पत्रकार कॉलोनी और मंगला रोड की मरम्मत, अशोक नगर और खमतराई रोड के विकास, और कोनी से बिरकोना रोड में स्ट्रीट लाइट लगाने जैसी समस्याएं शामिल थीं।
साहू ने इन जनसमस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता मनोज श्रीवास, जितेंद्र शर्मा, मोहन जायसवाल, पार्थ कुमार, रोहित शुक्ला आदि उपस्थित थे।