बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक की और काम में ढिलाई बरतने पर सख्त रुख अपनाया। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कृषि उप संचालक पीडी हथेश्वर को किसान क्रेडिट कार्ड योजना में धीमी प्रगति के लिए शो-कॉज नोटिस जारी किया। इस समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान, एडीएम शिवकुमार बनर्जी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

योजनाओं में प्रथम तीन में आने का लक्ष्य

कलेक्टर शरण ने  निर्देश दिया कि राज्य स्तर पर बिलासपुर जिला हर योजना में शीर्ष तीन जिलों में अपनी जगह बनाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यों में तेजी लाएं। कमजोर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।

पर्यावरण संरक्षण और विकास योजनाओं पर जोर

बैठक में कलेक्टर ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए चारों ब्लॉकों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट मशीनों को जल्द चालू करने के निर्देश दिए। इन मशीनों को महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा।

विश्वकर्मा योजना और आयुष्मान कार्ड पर निर्देश

विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जिले में 78,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 37,000 आवेदन सत्यापन के लिए आए हैं। कलेक्टर ने इन आवेदनों का सत्यापन ग्राम पंचायतों के माध्यम से 15 दिनों के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवाने में शहरी क्षेत्रों में लोगों की उदासीनता पर चिंता जताई और सघन कैंप लगाकर योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य योजनाओं की समीक्षा

कलेक्टर ने सिकल सेल की जांच निजी स्कूलों के बच्चों में भी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक अस्पतालों के पोषण पुनर्वास केंद्रों में बेड खाली न रखने का भी आदेश दिया। एनएचएम के तहत डेढ़ सौ रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने और पीएम श्री योजना के अंतर्गत स्कूलों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। जिले में 34 पीएम श्री स्कूलों के रिनोवेशन के लिए 84 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

महतारी वंदन से नाम हटाएं

कलेक्टर शरण ने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत उन हितग्राहियों को योजना की पात्रता सूची से हटाने का निर्देश दिया, जिनका निधन हो चुका है। साथ ही उन्होंने सभी विभागीय योजनाओं के तहत 90 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने की सराहना की और सेचुरेशन लेवल प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here