बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने सड़क दुर्घटनाओं में हो रही पशुओं की मौत को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। शुक्रवार को जिले के सभी एसडीएम की बैठक में उन्होंने पशुओं की वजह से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और इसके समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से हाईवे, मस्तूरी और सेन्दरी जैसी सड़कों पर ध्यान देने की बात कही है, जहां मवेशियों की मौजूदगी से यातायात बाधित होता है।

सतत निगरानी और निरीक्षण का आदेश

कलेक्टर शरण के निर्देश पर सड़कों पर मवेशियों की निगरानी के लिए एक विशेष योजना तैयार की गई है। इसके तहत सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण कर रहे हैं। इस कार्य के लिए एक रोस्टर भी बनाया गया है, ताकि दिन और रात दोनों समय सड़कों पर गश्त की जा सके। निरीक्षण के दौरान सड़कों पर पाए गए मवेशियों को हटाने के लिए टीमों के साथ काऊ कैचर भी लगाया गया है।

यातायात सुरक्षा पर जोर

कलेक्टर ने साफ तौर पर कहा है कि मवेशियों के कारण सड़क पर यातायात बाधित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि न सिर्फ दिन में, बल्कि रात के समय भी विशेष गश्त लगाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़कें सुरक्षित रहें।

विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम

कलेक्टर द्वारा गठित टीम में राजस्व, नगरीय निकाय, पुलिस और वेटरिनरी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। यह टीम विभिन्न सड़कों का निरीक्षण कर रही है और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठा रही है। बैठक में एसडीएम पीयूष तिवारी, बजरंग वर्मा, ज्योति पटेल, अमित सिन्हा और युगल किशोर उर्वशा ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here