मरवाही थाना क्षेत्र में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा और नंबरी सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। साइबर सेल और मरवाही पुलिस ने मिलकर कुल 8 सट्टा खाईवालों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सरगना स्नेहिल गुप्ता और आयुष जायसवाल भी शामिल हैं।

ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर चल रहा था क्रिकेट सट्टा

गिरफ्तारी के बाद गिरोह के सरगना स्नेहिल गुप्ता ने कबूल किया कि गिरोह गोल्डन और कल्याण नंबरी सट्टा खिलाने में सक्रिय था। इसके अलावा, स्नेहिल ने यह भी खुलासा किया कि वह ग्रांडएक्सचेंज और थंडरएक्सचेंज नामक ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर क्रिकेट सट्टा भी संचालित कर रहा था। इन प्लेटफार्मों के जरिए सट्टे की बड़ी राशि का ऑनलाइन और नकद लेन-देन होता था।

सट्टे का संगठित नेटवर्क

सट्टा संचालन में स्नेहिल के साथ आयुष जायसवाल, जो हिसाब-किताब संभालता था, भी शामिल था। पुलिस ने इनके नेटवर्क का पता लगाकर मरवाही के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े 8 और सट्टा खाईवाल एजेंटों को गिरफ्तार किया है। इनमें संतोष राय, श्रवण प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद हासिम अंसारी, अंकित राय, चुनित राय, और विजय ताम्रकार शामिल हैं। इन सभी आरोपियों से मोबाइल फोन, व्हाट्सएप रिकॉर्ड्स, और 20,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

साइबर सेल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

एसपी भावना गुप्ता की निगरानी में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीओपी मरवाही और डीएसपी साइबर सेल दीपक मिश्रा के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर सट्टा खाईवालों पर छापा मारा गया। इस पूरे ऑपरेशन में साइबर सेल के प्रमुख अधिकारियों समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने  भूमिका निभाई।

आगे की जांच जारी

गिरफ्तार आरोपियों के 15 बैंक खातों और मोबाइल से प्राप्त फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के आधार पर और भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here