बिलासपुर शहर के गोकने नाला पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की गई है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाया कि नाले की दिशा बदलकर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे जल निकासी और आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए 6 बुलडोजर लगाए गए, जिनकी मदद से दीवारें और सड़कें ध्वस्त की गईं।

अतिक्रमण का खुलासा और सख्त कार्रवाई
घुरू में एमजीएम स्कूल के पास अतिक्रमण की शिकायतें मिलने पर कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त अमित कुमार और राजस्व अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। नक्शा और खसरा का मिलान करने पर नाले की सीमा पर अवैध कब्जे पाए गए। कलेक्टर ने तुरंत इन कब्जों को हटाने के आदेश दिए, जिसके बाद 6 जेसीबी मशीनों द्वारा दीवारें और सड़कें ध्वस्त कर दी गईं।

नाले का पुनर्निर्माण और सड़क विकास
कलेक्टर ने नाले का संपूर्ण सीमांकन करने और उसे पक्का बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नाले के किनारे-किनारे एक नई सड़क विकसित की जाएगी, जिससे लोगों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो सके। राज्य शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेजने के लिए भी नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं।

हाईटेक बस स्टैंड का निरीक्षण
कलेक्टर ने घुरू के बाद तीफरा स्थित हाईटेक बस स्टैंड के रिनोवेशन कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कीचड़ की समस्या को दूर करने के लिए सीसी रोड बनाने के निर्देश दिए और रेन बसेरा निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का आदेश दिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here