थानेदार पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, कुछ दिन पहले एक हवलदार दे चुका जान
बिलासपुर। थानेदार पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाना परिसर में ही फांसी पर लटकने की कोशिश करने वाले सिपाही का तबादला कर दिया गया है। मई माह में एक प्रधान आरक्षक ने आत्महत्या कर ली थी, जिसमें भी उच्चाधिकारियों की प्रताड़ना की बात सामने आई थी।
सीपत थाना प्रभारी कृष्ण चंद्र सिदार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए बीते गुरुवार को यहां पदस्थ सिपाही धर्मेंद्र कश्यप ने थाना परिसर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। थाने में मौजूद अन्य जवानों ने उसे फांसी लगाने से पहले बचा लिया। आरक्षक का कहना था कि थाना प्रभारी सिदार गंदी गालियां देते हैं और प्रताड़ित करते हैं। गाड़ियों की चेकिंग के दौरान भी उससे दुर्व्यहार किया गया था, जिसके चलते वह फांसी लगा रहा था। घटना के बाद जिला पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि आरक्षक कश्यप ने मानसिक रूप से परेशान होने की बात कही है। उसने किसी अन्य ग्रामीण थाने में पदस्थ करने का अनुरोध किया है। फिलहाल उसकी ड्यूटी पुलिस लाइन में ली जा रही है।
दूसरी तरफ आरक्षक का कहना है कि उससे थानेदार माफी लिखकर देने के लिए कह रहे थे। इससे जब मना किया तो थानेदार ने उच्चाधिकारियों का आदेश होने का हवाला देते हुए मुझसे स्थानातरण आवेदन ले लिया।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों सरकंडा थाने के एक प्रधान आरक्षक लखन मेश्राम ने अपने घर के पास एक पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहूजा पर आरोप लगा था कि उन्होंने घटना के पहले उसे फटकार लगाई थी। इस मामले की जांच का आदेश एसपी रजनेश सिंह ने दिया था लेकिन अब तक किसी भी व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।