बिलासपुर। पुलिस ने अपने ‘ऑपरेशन स्ट्रीट’ के तहत एक बड़े अपराधी गिरोह को धर दबोचते हुए एटीएम डकैती की एक बड़ी योजना को नाकाम कर दिया। ृयह कार्रवाई जरहाभाठा के जतिया तालाब के पास अंजाम दी गई, जहां 11 आदतन और शातिर अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया।
सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई
23 अगस्त 2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जरहाभाठा निवासी स्वराज कुर्रे और उसके साथी जतिया तालाब के पास किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया।
खतरनाक हथियारों का जखीरा बरामद
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1 पिस्टल, 2 मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस, 6 देशी कट्टे, 1 तलवार, 1 चाकू, 2 फरसे, 10 मोबाइल और 1 मारुति वेगनआर कार बरामद की गई। स्वराज कुर्रे ने पूछताछ में बताया कि उसने ये हथियार धीरेन्द्र सिंह तोमर से खरीदे थे और अपने ससुराल घर में छिपाकर रखे थे। गिरोह के अन्य सदस्यों ने भी हथियार धीरेन्द्र सिंह से खरीदने की बात कबूली है।
नेहरू चौक एटीएम में डकैती की थी योजना
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे नेहरू चौक स्थित एक एटीएम में डकैती करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर अपराध पर लगाम लगाई।
इनको किया गया गिरफ्तार
- स्वराज कुर्रे, 19 वर्ष, निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा, बिलासपुर।
- राज उर्फ बड़े सिदार, 39 वर्ष, निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा, बिलासपुर।
- मनोज कोशले उर्फ महाराज कोशले, 42 वर्ष, निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा, बिलासपुर।
- दिलीप बंजारे, 36 वर्ष, निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा, बिलासपुर।
- विकास उर्फ विक्की बंजारे, 24 वर्ष, निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा, बिलासपुर।
- सुभाष कुर्रे उर्फ उडिया, 22 वर्ष, निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा, बिलासपुर।
- रितेश उर्फ चिंटू अग्रवाल, 28 वर्ष, निवासी कम्पनी गार्डन के सामने, मस्जिद गली, बिलासपुर।
- अश्वनी रात्रे उर्फ राजा, 25 वर्ष, निवासी शिवनाथ मार्ग जरहाभाठा, बिलासपुर।
- विजय कुमार तौमर, 62 वर्ष, निवासी नगोड़, सतना, मध्यप्रदेश।
- मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर, 27 वर्ष, निवासी नया बस स्टैंड तिफरा, बिलासपुर।
- सुमित जायसवाल उर्फ भोलू, 34 वर्ष, निवासी जबड़ापारा सरकण्डा, बिलासपुर।
पुलिस की सराहना
कार्रवाई में शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार गुप्ता, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी सिविल लाइन्स निरीक्षक प्रदीप आर्या और उनकी टीम की सराहना की गई है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सभी को उचित पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।