बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र में धान गबन के मामले में फरार एक सहआरोपी डाटा एंट्री ऑपरेटर योगेश कुमार लहरे को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी धारा 409 और 34 भारतीय दंड संहिता के तहत की गई है।
मामले की संक्षिप्त विवरण:
प्रार्थी देवदत्त साहू ने सहकारी बैंक शाखा लोहर्सी के प्रबंधक देवदत्त साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोड़ाडीह में खरीफ विपणन वर्ष 2023/2024 में 62650 क्विंटल धान खरीदी गई थी, जिसमें से 56000 क्विंटल धान मिलर को प्रदान किया गया। 16 जून 2024 की स्थिति के अनुसार, ऑनलाइन रिकॉर्ड के मुताबिक समिति के पास 5955 क्विंटल धान होना चाहिए था, लेकिन भौतिक सत्यापन पर केवल 1005 क्विंटल धान मिला, बाकी 4950.21 क्विंटल धान गायब था।
आरोप और कार्रवाई
आरोप है कि खरीदी प्रभारी प्रकाश लहरे और डाटा एंट्री ऑपरेटर योगेश कुमार लहरे ने मिलीभगत कर 4950.21 क्विंटल धान की गबन कर लगभग 1 करोड़ 53 लाख 45 हजार 651 रुपये का अवैध लाभ अर्जित किया। मामले की जांच के दौरान आरोपी प्रकाश लहरे को 27 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया था।
डाटा एंट्री ऑपरेटर योगेश कुमार लहरे घटना के बाद से फरार था। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। 6 अगस्त को उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान योगेश ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रकाश लहरे ने मार्केट में बिचौलियों को धान अवैध रूप से बेचा।
पुलिस ने योगेश कुमार लहरे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और मिलर तथा अवैध धान खरीदने वाले के खिलाफ जांच जारी है।