बिलासपुर बोदरी नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड क्रमांक 12 में स्थित सिंधी समाज के भवन की बाउंड्री वॉल तोड़े जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी से निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा और पार्षदों ने इसे समाज विशेष के खिलाफ की गई कार्रवाई करार दिया है और विरोध में सभी पार्षदों ने शपथ ग्रहण से इनकार कर दिया है।

व्यापारी व समाज के लोग उतरे विरोध में
बाउंड्री वॉल तोड़ने की इस घटना से सिंधी समाज में भारी आक्रोश है। इसे लेकर सोमवार शाम व्यापारियों और समाज के लोगों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके अलावा, नगर पालिका द्वारा की गई इस कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों ने चकरभाठा बंद रखने और रैली निकालकर जिला प्रशासन तक विरोध दर्ज कराने का फैसला किया है

भाजपा पर साजिश का आरोप
नगर पालिका अध्यक्ष नीलम वर्मा और उनके पति पार्षद विजय वर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बावजूद बोदरी नगर पालिका में भाजपा का प्रत्याशी हार गया। इसी कारण वार्ड 12 में साहू समाज के पराजित प्रत्याशी के प्रभाव में आकर नगर पालिका परिषद ने द्वेषपूर्ण कार्रवाई की। उन्होंने सीएमओ भारती साहू पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है।

तोड़फोड़ के दौरान हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, सुबह जब नगर पालिका की टीम बाउंड्री वॉल तोड़ रही थी, उस समय स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। उस समय नगर पालिका अध्यक्ष नीलम वर्मा और सभी पार्षद रायपुर में छत्तीसगढ़ सिंधी समाज के सम्मान समारोह में शामिल थे। जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत वापस लौटे।

शपथ ग्रहण का बहिष्कार जारी रहेगा
आम आदमी पार्टी की प्रदेश पदाधिकारी प्रियंका शुक्ला  ने कहा है कि जब तक दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक कोई भी पार्षद शपथ ग्रहण नहीं करेगा। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस मामले में न्याय नहीं मिला तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here