बिलासपुर। एनटीपीसी के एस डाइक-2 रांक में मंगलवार रात एक ट्रेलर चालक का शव राखड़ के नीचे दबा हुआ मिला। मृतक की पहचान मुंगेली जिले के घुठेली निवासी राम खिलावन महिलांगे (38 वर्ष) के रूप में हुई, जो बीते दो दिनों से लापता था। शव मिलने के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया, जो देर रात तक चलता रहा।

जानकारी के मुताबिक राम खिलावन बीते कुछ समय से मोनू राजपाल कंपनी में ट्रेलर चालक के रूप में काम कर रहा था और शांतिनगर सकरी में अपने ससुराल में रह रहा था। वह रोजाना एनटीपीसी रांक से पत्थलगांव राखड़ ले जाने का काम करता था। सोमवार देर रात करीब 1 बजे वह राखड़ लोड कराने डेम पहुंचा था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा।

परिजनों ने बताया कि ट्रेलर में उसका मोबाइल तो मिल गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस को शक हुआ कि कहीं हादसा तो नहीं हुआ है। मंगलवार को मस्तूरी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बाद सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी और मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश टांडेकर मौके पर पहुंचे और दोबारा जांच शुरू की गई।

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रात करीब 10:30 बजे ट्रेलर को खाली कराया गया, तब जाकर ट्रेलर की ट्रॉली के नीचे दबा राम खिलावन का शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि वह ट्रेलर के ऊपर चढ़कर तिरपाल निकाल रहा था, तभी चैन माउंटिंग मशीन के ऑपरेटर ने ट्रॉली में राखड़ डाल दी, जिससे वह उसी में दब गया।

घटना के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और उचित मुआवजा व जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here