होटल मालिक के ठिकानों से 70 लाख जब्त
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कथित 3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की कड़ियों को जोड़ते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह दुर्ग, दिल्ली और गोवा में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। यह छापेमारी करीब 22 घंटे तक लगातार चली और बुधवार सुबह तक जारी रही। इस दौरान दुर्ग जिले में होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक विजय अग्रवाल और उनके भतीजे राहुल के ठिकानों को खंगाला गया।
ईडी को शक है कि शराब घोटाले से निकले काले धन को सफेद करने में इन दोनों की भूमिका है। छापेमारी में 70 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं। इसके अलावा कई डिजिटल डिवाइस और वित्तीय दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनसे घोटाले की गहराई और इसमें जुड़े अन्य लोगों की जानकारी सामने आ सकती है।
सूत्रों के मुताबिक यह पूरी कार्रवाई ईडी के संयुक्त निदेशक प्रभाकर प्रभात और उप निदेशक हेमंत कुमार की निगरानी में हुई। ईडी और सीआरपीएफ की लगभग 40 सदस्यों की टीम ने मंगलवार सुबह 6:30 बजे एक साथ कई लग्जरी मकानों, दफ्तरों और संदिग्ध बेनामी संपत्तियों पर छापा मारा।
इस छापेमारी में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की धारा 50 के तहत कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। ईडी को ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिनसे यह संकेत मिलते हैं कि काले पैसे को सफेद करने के लिए फर्जी कंपनियों और शेल नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया।
डिजिटल सबूतों के आधार पर ईडी अब घोटाले में शामिल कुछ नए नामों की भी तलाश कर रही है और जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां और छापेमारी हो सकती है।
कहा जा रहा है कि यह छापेमारी फोरेंसिक तरीके से काले धन के नेटवर्क को सुलझाने की बड़ी कोशिश है, जिसकी परतें आने वाले दिनों में और खुल सकती हैं।













