बिलासपुर। तखतपुर में खराब सड़कों और मनियारी पुल की मरम्मत की मांग को लेकर छात्रों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। उसी वक्त केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का काफिला वहां से गुजर रहा था, जिसे छात्रों ने पुल पर ही रोक लिया।

मंत्री के काफिले को देखते ही छात्र सड़क पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने समझाने की कोशिश की, मगर छात्र नहीं हटे। आखिरकार मंत्री साहू को रूट बदलकर जाना पड़ा।

छात्रों का आरोप है कि बिलासपुर-जबलपुर हाईवे की हालत बारिश में इतनी खराब हो गई है कि आए दिन हादसे हो रहे हैं। प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई, इसलिए मजबूरी में उन्हें आंदोलन करना पड़ा।

इस चक्काजाम के बाद तखतपुर पुलिस ने 12 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें बादल निर्मलकर, इंद्राज सिंह ठाकुर, विरेंद्र ताम्रकार, राजू निर्मलकर, शैलेन्द्र मानिकपुरी, करन गोस्वामी, दीनू ठाकुर, अभय क्षत्री, दीपक यादव, अमर निर्मलकर, जयदीप श्रीवास और रवि श्रीवास शामिल हैं। इन छात्रों में से कई की पढ़ाई भी चल रही है।

कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए छात्रों पर केस कर रही है। जनता जल्द ही इस दमनकारी रवैये का जवाब देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here