बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2025 को लेकर भाजपा नेताओं ने इसे राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला ऐतिहासिक बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गांव, गरीब, किसान, युवा, महिला और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए दूरदर्शी कदम उठाए हैं। इस बजट को सुशासन और अंत्योदय का आदर्श बताते हुए पार्टी नेताओं ने इसे छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य की मजबूत नींव बताया।

सुशासन और अंत्योदय की मिसाल

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने वाला ऐतिहासिक दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के समावेशी विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे प्रदेश की 32% आबादी को सशक्त बनाया जाएगा। युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए की गई घोषणाएं निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।

छत्तीसगढ़ को समृद्ध बनाएगा यह बजट

पूर्व मंत्री और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने इसे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई देने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा के लिए 5,326 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 1,800 करोड़ रुपये, डॉ. आंबेडकर अस्पताल के कार्डियक सर्जरी विभाग के विस्तार के लिए 10 करोड़ रुपये और उपकरणों के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। रायपुर के सरोना में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल बनने से स्वास्थ्य सुविधाओं का व्यापक विस्तार होगा।

खेल और युवा प्रतिभाओं को नई उड़ान

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि बजट 2025 युवाओं और खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए क्रांतिकारी कदम है। क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत खेल सुविधाओं के विस्तार से राज्य में खेल संस्कृति को मजबूती मिलेगी। दुर्ग और सरगुजा में बहुउद्देशीय स्टेडियमों के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने का अवसर देगा।

छत्तीसगढ़ की शिक्षा और रोजगार को देगा रफ्तार

तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में शानदार पहल की है। स्कूलों और कॉलेजों में 20,000 शिक्षकों की नई भर्ती होगी, जिससे शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा। 17 नगरीय निकायों में ‘नालंदा परिसर’ की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम है। ‘मुख्यमंत्री गृह प्रवेश’ योजना के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित करना प्रदेश के लाखों परिवारों के लिए बड़ी सौगात है।

नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की नई किरण

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास को लेकर बजट में किए गए प्रावधानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि 15,000 नए आवासों का निर्माण आदिवासी समुदाय के जीवन स्तर को बेहतर बनाएगा। बस्तर में 3,200 नए बस्तर फाइटर्स की भर्ती से युवाओं को रोजगार मिलेगा और माओवाद के खात्मे की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ेंगे। सरगुजा में बांस की खेती, कोंडागांव में इथेनॉल प्लांट, जशपुर में पर्यटन सर्किट और इको टूरिज्म के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान आदिवासी क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा।

डबल इंजन की ताकत से आगे बढ़ेगा छत्तीसगढ़

भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बजट को प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार से छत्तीसगढ़ नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। गांव, गरीब, किसान, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के लिए की गई घोषणाएं प्रदेश सरकार के दूरदर्शी दृष्टिकोण को दर्शाती हैं।

मातृशक्ति को विकास शक्ति बनाने का संकल्प

भाजपा जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल ने महिलाओं के उत्थान के लिए बजट में किए गए प्रावधानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘लखपति दीदी योजना’ के तहत अगले तीन वर्षों में 8 लाख महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 561 करोड़ रुपये और महतारी वंदन योजना के लिए 5,500 करोड़ रुपये का प्रावधान मातृशक्ति को नई पहचान देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

सभी वर्गों को समर्पित विकासोन्मुखी बजट

पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के समग्र विकास को सुनिश्चित करेगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पशुपालन, आवास जैसे बुनियादी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। नया रायपुर में मेडिसिटी और एजुकेशन सिटी की स्थापना से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। एनआईएफटी संस्थान की स्थापना और शहरी प्रबंधन संस्थान की घोषणा से शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा।

भर्तियों और विकास कार्यों से बदलेगी राज्य की तस्वीर

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि यह बजट प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। 8,500 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री आवास योजना, रायपुर-दुर्ग मेट्रो सेवा सर्वे के लिए 5 करोड़ रुपये, 600 नए इंजीनियरों और 3,200 बस्तर फाइटर्स की भर्ती, डिजिटल सुरक्षा के लिए 5 नए साइबर थानों की स्थापना जैसे फैसले छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here