छत्तीसगढ़ के रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 78 वर्षीय घासीदास यादव ने गुरुवार रात अपनी पत्नी पुनीता यादव की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद घासीदास रात भर पत्नी के शव के पास बैठा रहा और सुबह अपने बेटे को खुद मां की मौत की जानकारी दी।

पत्नी के बार-बार दूसरे मोहल्ले जाने पर हुआ विवाद

घटना की शुरुआत गुरुवार रात हुई जब घासीदास यादव, जो अपने बेटे-बहू और पत्नी के साथ रहता था, ने परिवार के साथ रात का खाना खाया। बेटे-बहू अपने कमरे में चले गए, और घासीदास अपनी पत्नी से बात करने लगा। पत्नी के बार-बार मना करने के बावजूद दूसरे मोहल्ले जाने की आदत से घासीदास नाराज था। इसी बात पर दोनों के बीच तीखा विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में घासीदास ने अपनी पत्नी का गला दबाकर उसकी जान ले ली।

बेटे की अनहोनी की आशंका

अगली सुबह जब माता-पिता कमरे से बाहर नहीं आए, तो बेटे को अनहोनी की आशंका हुई। खिड़की के पास जाकर आवाज लगाने पर घासीदास ने बेटे को बताया कि उसने उसकी मां की हत्या कर दी है और तुरंत पुलिस को बुलाने को कहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी घासीदास को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया।

तीन शादियों के बाद भी टूटा विश्वास

घासीदास यादव ने अपने जीवन में तीन शादियां की थीं। पहली पत्नी की शादी के कुछ समय बाद मौत हो गई। दूसरी पत्नी कुछ समय साथ रही और फिर किसी और के साथ भाग गई। तीसरी पत्नी पुनीता से भी घासीदास का रिश्ता ठीक नहीं था। पुनीता के बार-बार दूसरे मोहल्ले में जाने से नाराज घासीदास ने अंततः इस दर्दनाक कदम को अंजाम दिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here