बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के कोटा, बेलगना और टेंगनमाड़ा के रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निरंतर प्रयासों से कोरोना काल के दौरान बंद इन स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव फिर से शुरू किया जा रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक पत्र के माध्यम से उन्हें यह जानकारी दी है। 

यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

कोरोना महामारी के समय बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के करगीरोड, बेलगहना और टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था। इसके चलते आम नागरिकों, छात्रों, व्यापारियों, और कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने  रेल मंत्री से मिलकर ट्रेनों के ठहराव को बहाल करने का अनुरोध किया।

किन-किन ट्रेनों का होगा ठहराव

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने पत्र में बताया है कि करगीरोड रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. 18477/18478 (पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस), बेलगहना रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. 18241/18242 (दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस), और टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. 18257/18258 (बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस) का ठहराव पुनः स्वीकृत कर दिया गया है।

क्षेत्र की जनता में उत्साह

यह जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। फोन के माध्यम से केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को लगातार बधाइयाँ और धन्यवाद देने का सिलसिला शुरू हो गया। तोखन साहू ने कहा, “मैं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बिलासपुर की जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल का भविष्य उज्ज्वल है, और आने वाले वर्षों में रेलवे का अद्भुत कायाकल्प देखने को मिलेगा।”

रेलवे के लिए नए प्रोजेक्ट्स

साहू ने यह भी बताया कि आने वाले डेढ़ वर्षों के लिए छत्तीसगढ़ में रेलवे के नए प्रोजेक्ट्स के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है, जिससे राज्य में रेलवे के विकास को नई दिशा मिलेगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here