कोरबा। तेज रफ्तार से वीडियो बनाने के लिए प्रसिद्ध यूट्यूबर, 24 वर्षीय मोहनीश कुमार कर्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब मोहनीश अपने एक मित्र के साथ बाइक पर सवार होकर दर्री थाना क्षेत्र के बरमपुर नहर बायपास मार्ग से गुजर रहा था। अचानक, उसकी तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मोहनीश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मोहनीश कुमार कुसमुंडा क्षेत्र के, एक शिक्षक के पुत्र थे और वे यूट्यूब पर अपनी तेज रफ्तार वीडियो के लिए मशहूर थे। हादसे के समय वे एक नई वीडियो के लिए शूटिंग कर रहे थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल उनके मित्र को राहगीरों ने त्वरित सहायता देकर जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
मोहनीश हर रविवार छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में जाकर स्पोर्ट्स बाइक पर वीडियो शूट करते थे और उन्हें यूट्यूब पर अपलोड करते थे। उनका यह जुनून उनकी जान पर भारी पड़ गया। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।